अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. यहां उनके भव्य स्वागत के लिए तैयारियां चरम पर हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद में उनका एयरफोर्स वन विमान लैंड करेगा, जहां से वो मोटेरा स्टेडियम जाएंगे और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक सड़क के किनारे लोग खडे़ होकर डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं को बुलाने पर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से सवाल किया गया कि जिस तरह अमेरिका के ह्यूसटन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में वहां के विपक्षी नेताओं को बुलाया गया था, तो क्या उसी तरह ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में यहां भी विपक्षी नेताओं को बुलाया जाएगा? इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इसका फैसला ‘डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति’ को लेना है.