आत्मनिर्भर भारत अभियान से मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा: रघुवर दास

admin

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के चौथे चरण में आज कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, MROs, बिजली वितरण कंपनियां, अंतरिक्ष क्षेत्र, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के लिए बड़े सुधरों की घोषणा की गई है।

3 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के चौथे चरण में आज कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, MROs, बिजली वितरण कंपनियां, अंतरिक्ष क्षेत्र, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के लिए बड़े सुधरों की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के इन कदमों से न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी बल्कि मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने से बड़ी मात्रा में निवेश आयेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आज की घोषणाओं के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर को साधुवाद है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में मेक इंडिया को बढ़ावा देने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% कर दी है। इससे देश में हथियार बन सकेंगे। उनका स्वदेशीकरण होगा। इससे विशाल रक्षा आयात बिल घटाने में मदद मिलेगी। भारतीय उड्डयन क्षेत्र में जो घोषणा की गई है वह मील का पत्थर साबित होंगी। इसके तहत भारत को एयरक्राफ्ट रिपेयर और मेंटेनेंस का ग्लोबल हब बनाने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही 12 हवाई अड्डों को पीपीपी मोड पर बनाने के फैसले से सरकार को 13000 करोड़ रुपए मिलेंगे। भारतीय उड़ान स्पेस को पर से रोक हटाने से इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार बढ़ेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से झारखंड जैसे राज्य जहां कोयला प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, काफी लाभ होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा और कॉल को गैस में बदलने के लिए जो कंपनियां आएंगी उससे राज्य को निवेश भी मिलेगा। खनिज व खनन क्षेत्र में भी सरकार ने निजी क्षेत्र के लिए खोलने का फैसला किया है। 500 खनन ब्लॉक की खुले व पारदर्शी ढंग से नीलामी होगी। इससे निवेश बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय लोगों को फायदा होगा।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिन्दपीढ़ी क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा अशान्ति पैदा करने की कोशिश, दलबल तैनात

शनिवार शाम हिन्दपीढ़ी क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा अशान्ति पैदा करने की कोशिश करने की खबरें प्राप्त हुई। जिसके पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त रांची राय महिमापत रे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले को शान्त करवाया।