जानकर बनो, समझदार बनो, पढ़े-लिखे तो मुंबई वाले भी होते

admin

आज हम आपको समाज की दो तस्वीर दिखाने की कोशिश कर रहे है। एक तस्वीर समाज के पढ़े लिखे और खुद को सभ्य बताने वाले की है वहीं दूसरी तस्वीर एक ऐसे वर्ग की है जिन्हें हम सभ्य नही मानते, ये अनपढ़ है, और दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है।

5 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

आज हम आपको समाज की दो तस्वीर दिखाने की कोशिश कर रहे है। एक तस्वीर समाज के पढ़े लिखे और खुद को सभ्य बताने वाले की है वहीं दूसरी तस्वीर एक ऐसे वर्ग की है जिन्हें हम सभ्य नहीं मानते, ये अनपढ़ है, और दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। तस्वीर में हम आपको यह दिखाने का प्रयास कर रहे कि देश और समाज के लिए हमें किसे अपना मॉडल बनाना चाहिए।

पूरे देश मे कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है। साथ ही देश में कई नियम कानून भी लागू किये गए है, जिसमे एक है सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना। ऊपर की तस्वीर में जो व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे है वो पुलिसवाला है। वहीं दूसरी तस्वीर में जो पैदल चल रहे, वो मजदूरों की है। दोनों में अंतर यह है कि पैदल वाले सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर रहे हैं। वहीं पढ़े लिखे और खुद को सभ्य बताने वाले इंसान जो यह जानते है कि बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति को चलने का अधिकार वर्तमान में है।

जब ऐसी तस्वीर आती है तो हमे यह सोचने को मजबूर जरूर करती है कि कौन अपने देश और समाज के हित में आगे बढ़ रहा है। मजबूरी शायद दोनों की होगी। लेकिन देश हित में क्या सही है इस पर भी हमें सोचने की जरूरत है। बहरहाल लॉक डाउन 4.0 में बहुत कुछ बदल रहा है। लेकिन कोरोना का खतरा लॉक डाउन के साथ कम नहीं होने वाला है। आगे भी हमें कुछ नियमों के साथ ही जीना है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फोन पर रोते हुए प्रवासी मजदूर की वायरल फोटो के पीछे क्या है कहानी!

PTI फोटोग्राफर अतुल यादव द्वारा ली गई एक वायरल तस्वीर में एक प्रवासी मजदूर सड़क किनारे बैठा हुआ, अपने फोन पर रोता हुआ दिखा। इस प्रवासी मजदूर की पहचान बिहार के राम पुकार पंडित के रूप में की गयी। राम पुकार पंडित के एक साल के बेटे का निधन हो गया और वह उसे देखने अपने गांव नहीं पहुँच पाया। राम पुकार दिल्ली में काम करता था और उसने घर लौटने की कोशिश की लेकिन उसे यूपी गेट पर रोक दिया गया।