सोमवार को कोकर स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल की साफ सफाई शहादत दिवस के 1 दिन पूर्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय युवा शक्ति का एक ही प्रयास आज का युवा देश में कोई देश का वीर जवान जब शहीद होता है तब तो सब लोग अफसोस करते हैं और सब के आंखों में आंसू रहता है। लेकिन 4 दिन के बाद लोग उन वीर शहीदों को भूल जाते हैं। वीर शहीदों को एवं उनके परिजन को भूला जाते हैं। वह किस हालत में रह रहे हैं इसकी किसी को परवाह नहीं होती। लेकिन राष्ट्रीय युवा शक्ति शहीद के परिवार के संपर्क में हमेशा रहते हैं और उनके सुख दुख में हमेशा खड़ा रहते हैं।
राष्ट्रीय युवा शक्ति का एक ही लक्ष्य जिस तरह लोगों को अपना फेस्टिवल याद रहता है, लेकिन लोग कहीं ना कहीं उन वीर शहीदों को भुला जाते हैं। लोगों को चाहिए कि वह शहादत दिवस हो या जयंती हो उसे याद रखना होगा। भगवान बिरसा मुंडा ने मात्र 25 साल की उम्र में राज्य के लिए देश के लिए शहीद हो गए थे। अंग्रेजो के द्वारा जेल में ही जहर देकर उन्हें मार दिया गया था। भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के दांत खट्टी करके रखे हुए थे। इसलिए हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए इसी को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति शहीद स्थल की साफ सफाई की और कल दीप जलाकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी।