वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविच ने हाल में एड्रियान टूर में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया था। जोकोविच से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। इसी कारण टेनिस की नियामक संस्था पर टूर शुरू करने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह टूर्नामेंट पुराने यूगोस्लाविया में आने वाले देशों में खेला जाना था। सर्बिया के बेलग्रेड में टूर के पहले दिन स्टेडियम खचाखच भरे थे। एटीपी ने पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों और स्टाफ के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है। एटीपी ने कहा है कि वह जब 14 अगस्त को दोबारा टूर की शुरुआत करेगी तो अलग-अलग तरह के प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपाय लागू करेगी और साथ ही नए मेडिकल प्रावधानों को लागू करेगी ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।