सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र को चरितार्थ कर रहे पांकी विधायक

admin

सूर्य अर्घ्य से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। सूर्योदय को जल का अर्घ्य देने के कई पर्व हैं लेकिन अस्ताचल सूर्य को पूजने का यही एक पर्व है छठ।

2 0
Read Time:3 Minute, 1 Second

सूर्य अर्घ्य से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। सूर्योदय को जल का अर्घ्य देने के कई पर्व हैं लेकिन अस्ताचल सूर्य को पूजने का यही एक पर्व है छठ। सूर्य को अर्घ्य देने से इस जन्म के साथ किसी भी जन्म में किए गए पाप नष्ट हो जाते हैं। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से छठ मैया नि:संतान को संतान देती और संतान की रक्षा करती हैं। उक्त बातें पाकी विधानसभा के विधायक डॉक्टर कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने 25000 छठ भर्तियों के बीच पूजन सामग्री बांटने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति और नियति स्पष्ट है। सामाजिक भेदभाव की खाई को समाप्त कर “एक पांकी श्रेष्ठ पाकी” के सपने को साकार करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधि वोटर कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर योजनाओं व सामाजिक कार्यों में जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करते थे। परंतु भारतीय जनता पार्टी पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं और लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि पांकी विधानसभा क्षेत्र दशकों से सामाजिक भेदभाव व जातिगत राजनीति का घोतक रहा है, राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने राजनीतिक हितों के लिए अक्सर इस दूरी को बरक़रार रखा। लेकिन मौजूदा विधायक ने क्षेत्र में व्याप्त इस मानसिकता व दूरी को ख़त्म करने को सिर्फ ठाना ही नहीं बल्कि अंत्योदय के सपने को संजोते हुए क्षेत्र में लगातार प्रयासरत व कार्यरत हैं।

पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का एक स्वर में मानना है कि आखिरकार उन्हें भी ऐसा प्रतिनिधि मिला जो वैश्य-सवर्ण राजनीति से ऊपर उठ सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहा है और जरूरतमंद चाहे किसी भी वर्ग के हों विधायक सबों को समान हक़, अधिकार और सम्मान मिलने हेतु हर माध्यम व स्तर से आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। वर्तमान में सकारात्मक सोशल इंजीनियरिंग का एक बेहद शानदार उदाहरण के रूप में पांकी विधानसभा स्थापित हो रहा है ।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑनलाइन क्लास से छात्र गंभीर बीमारी से हो रहे ग्रसित - पांकी विधायक

पाकी विधायक डॉक्टर कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य […]