बांग्लादेश मे हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से दुनिया वाकिफ है। दुनियाभर मे इसका चौतरफ़ा विरोध भी हो रहा है। इसी क्रम मे रांची मे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल समेत कई हिन्दू संगठनों ने सामूहिक रूप से आक्रोश मार्च निकाला। मार्च मे शामिल लोग मोरहाबादी मैदान मे इकठ्ठा हुए, और फिर जुलुस की शक्ल मे जिला समाहरणालय पहुंचे। इस दौरान वे बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे। हिन्दू संगठनों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजे जाने के लिए उपायुक्त को सौंपा। इस आक्रोश मार्च में शामिल विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्त्ता भैरो सिंह ने कहा कि ढाका का इस्कोन मंदिर ने हमेशा बांग्लादेश वासियों की सेवा की है, और आज उससे जुड़े लोगों पर जुल्म ढाया जा रहा है। बांग्लादेश देश के वीभत्स और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ दुनियाभर के हिन्दुओं मे उबाल है। अब जरुरी हो गया है कि वैश्विक रूप से इसका जोरदार विरोध हो, और जल्द से जल्द इसपर रोक लगाई जाय।
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल समेत कई हिन्दू संगठनों ने सामूहिक रूप से आक्रोश मार्च निकाला
Read Time:1 Minute, 40 Second