Read Time:58 Second
गौ सेवा आयोग की बैठक हेसाग पशुपालन विभाग के सभागार में हुई बैठक में निबंधित गौशाला के पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई| साथ ही जिन योजनाओं का चयन की गई थी, उसकी समीक्षा हुई| आचार संहिता के कारण काम रुका था, पर अब उसे गति दिया जाएगा.आज गौशालाओं को एक करोड़ 25 लाख का वितरण किया गया| गौ से| आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला को आत्मनिर्भर बनाना है| गौ प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द आयोजित होगा| बहुत जल्द राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित होगा और सीएम इसमें शमिल होंगे| ये कार्यक्रम अगले महीने होगा|