Nubia Z70S Ultra ग्लोबल लॉन्च — दमदार कैमरा और Snapdragon 8 Elite SoC के साथ
Nubia ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z70S Ultra को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Nubia Pad Pro भी पेश किया है। नया स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite SoC और 16GB तक RAM के साथ आता है। इसमें 6,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है। कंपनी जल्द ही इसके लिए Ultra Retro Kit भी लॉन्च करने वाली है। 📱 Nubia Z70S Ultra की कीमत और उपलब्धता अमेरिका में 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $779 (लगभग ₹66,500) और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत $869 (लगभग ₹74,200) रखी गई है। प्री-ऑर्डर 28 मई तक खुले हैं। यूके में इसकी कीमत GBP 659 (लगभग ₹74,900) और GBP 769 (लगभग ₹87,400) है। यूरोप के चुनिंदा देशों में 12GB वेरिएंट EUR 769 (लगभग ₹73,600) और 16GB वेरिएंट EUR 869 (लगभग ₹83,100) में उपलब्ध होगा। फोन Antique Brown और Classic Black कलर में आएगा। 📸 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स डिस्प्ले: 6.85-इंच 1.5K BOE…

