फोन पर रोते हुए प्रवासी मजदूर की वायरल फोटो के पीछे क्या है कहानी!

admin

PTI फोटोग्राफर अतुल यादव द्वारा ली गई एक वायरल तस्वीर में एक प्रवासी मजदूर सड़क किनारे बैठा हुआ, अपने फोन पर रोता हुआ दिखा। इस प्रवासी मजदूर की पहचान बिहार के राम पुकार पंडित के रूप में की गयी। राम पुकार पंडित के एक साल के बेटे का निधन हो गया और वह उसे देखने अपने गांव नहीं पहुँच पाया। राम पुकार दिल्ली में काम करता था और उसने घर लौटने की कोशिश की लेकिन उसे यूपी गेट पर रोक दिया गया।