चतरा पुलिस की जीप दुर्घटनाग्रस्त, तेलंगाना से आए मजदूरों को कर रही थी एस्कॉर्ट

admin

तेलंगाना से आए मजदूरों को एस्कॉर्ट कर रांची से चतरा लाने गई चतरा पुलिस की जीप पलटी। दुर्घटना में दिनेश कुमार नामक चालक की मौत, पांच अन्य आरक्षी हुए घायल। घायलों का रामगढ़ सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है। रांची से लौटने के दौरान तड़के सुबह रामगढ़ घाटी में हुई दुर्घटना है। वाहन के अनियंत्रित होने के बाद पलटने से चालक की मौत हुई।