आज तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया के लिए एक ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर खुली है। समाचार एजेंसी पीटीआई से आरपीएफ़ के डीजी ने बताया कि इस ट्रेन में 24 कोच हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स से रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स के डीजी अरुण कुमार ने कहा है, ”24 कोचों वाली ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर झारखंड के हटिया के लिए निकली है और ट्रेन खोलने को लेकर आज फ़ैसला होगा।”