Mercedes-Benz की कारें जून 2025 से होंगी महंगी, कीमतों में 12.2 लाख रुपये तक का इजाफा
Mercedes-Benz India ने अपने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है। कंपनी यह कीमत बढ़ोतरी दो चरणों में लागू करेगी। पहला चरण 1 जून 2025 से और दूसरा 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। पहले चरण में C-Class, E-Class, GLC, GLE, GLS, EQS SUV और Maybach S-Class जैसे मॉडल्स की कीमतें 90,000 रुपये से लेकर 12.2 लाख रुपये तक बढ़ेंगी। दूसरे चरण में पूरे मॉडल लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी के मुताबिक, इस दो-स्टेज प्लान का मकसद ग्राहकों को अपनी खरीदारी की योजना बनाने के लिए वक्त देना है। पहले चरण में मामूली बढ़ोतरी होगी, जबकि दूसरे चरण में कीमतों में 1.5 प्रतिशत तक का इजाफा किया जाएगा। Mercedes-Benz की कीमतों में बदलाव (जून 2025) मॉडलमौजूदा एक्स-शोरूम कीमत (₹ लाख)नई कीमत (₹ लाख)बदलाव (₹ लाख)C 20059.460.30.9GLC 300 4MATIC76.878.31.5E 20079.581.52.0GLE 300d 4MATIC AMG Line99.0101.52.5EQS SUV 450 4MATIC128.0131.03.0GLS 450 4MATIC133.9137.03.1Maybach S 680347.8360.012.2 क्यों बढ़ी कीमतें? कंपनी ने कहा है कि बीते चार महीनों में भारतीय रुपये की कीमत यूरो के मुकाबले करीब 10% कमजोर हुई है, जिसकी वजह से CBU (पूरी तरह बनी गाड़ियां) और CKD (असेंबली के लिए पार्ट्स) के आयात की लागत काफी बढ़ गई है। Mercedes-Benz ने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ाकर खर्च को संभालने की कोशिश की है, लेकिन अब इसका कुछ बोझ ग्राहकों तक पहुंचाना पड़ रहा है। अन्य ब्रांड्स भी बढ़ा चुके हैं कीमतें सिर्फ Mercedes-Benz ही नहीं, Audi India ने भी 15 मई 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2% तक इजाफा किया है। वहीं, BMW Group ने अप्रैल 2025 से BMW और MINI ब्रांड की गाड़ियों के दाम पहले ही बढ़ा दिए हैं।

