केरल के एर्नाकुलम से प्रवासी मजदूर पहुंचे झारखंड
अपने गांव की धरती की महक ही कुछ और होती है। ऐसा ही कुछ दिखा जब केरल के एर्नाकुलम से प्रवासी मजदूर झारखंड अपने प्रदेश झारखंड पहुंचे। स्पेशल ट्रेन से इन सभी मजदूरों की केरल से वापसी हुई है। हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर इन मजदूरों का फूल देकर स्वागत किया गया, साथ ही खाने का पैकेट भी दिया गया।

