वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन में राँची के विभिन्न इलाके में पढ़ाई करने वाले छात्र एवं दैनिक मजदूरों के सामने भोजन की समस्या आ गयी है। ऐसी परिस्थिति में जनता सेवा केंद्र के द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें उनके घर तक राशन एवं अन्य जरूरी चीजें जैसे दवाएं एवं मास्क पहुँचाया जा रहा है।
जनता सेवा केंद्र के संयोजक गुंजन सिंह समेत संस्था के युवा वोलेंटियर्स इस काम मे पिछले लगभग एक सप्ताह से दिन रात लगे हुए हैं। जनता सेवा केन्द्र के संयोजक गुंजन सिंह के द्वारा कड़ी मेहनत कर यह कोशिश की जा रही है कि कोई गरीब परिवार भुखा न रहे और ना भुखा सोए।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने क्षेत्र का हरेक जरूरतमंद परिवार की सूची तैयार कर हमारे कार्यालय में जमा करें। जिससे हमारे संयोजक हर गरीब परिवार तक राशन पहुँचा सके।