भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज से शुरू होगी। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया था कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है।
special train for Jharkhand
चेन्नई से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची रांची
प्रवासी मजदूरों को चेन्नई से लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दिनांक 13 मई 2020 को हटिया स्टेशन पहुँची। इस ट्रेन से झारखंड के विभिन्न ज़िलों के 1037 प्रवासी मज़दूर अपने राज्य लौटे। प्रवासी मज़दूरों को विभिन्न बसों से उनके सम्बंधित ज़िलों के लिए रवाना किया गया।
12 मई से ट्रेन संचालन होगा शुरू, रांची समेत 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी साझा की है कि “रेलवे की योजना धीरे-धीरे 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने की है, जिसमें शुरुआत में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली को भारत के प्रमुख स्टेशनों से जोड़ेंगी। इन ट्रेनों में बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी।” ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।
कोटा से करीब एक हजार छात्र पहुंचे रांची, झारखण्ड पहुंच छात्रों खिले चेहरे
लॉकडाउन में फंसे करीब एक हजार युवा झारखण्ड पहुंच चुके हैं। आप सभी युवाओं का अभिनंदन है। लॉकडाउन में आपके द्वारा बिताए हर पल की पीड़ा का आभास है मुझे। अब आप अपने घर आ चुके हैं।
हैदराबाद से प्रवासी मजदूरों को लेकर हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची विशेष ट्रेन
रांची- लगभग 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन हैदराबाद से चल कर हटिया रेलवे देर रात 11.20 बजे पहुँची। सभी मजदूरों को हेल्थ स्क्रीनिंग करने के उपरांत बसों से उनके गंतव्य स्थल के लिए किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने हटिया रेलवे स्टेशन में की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया
हैदराबाद से लगभग 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन आज देर रात रांची के हटिया स्टेशन पर पहुंचेगी। इन मजदूरों के लिए स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन में प्रवासी मजदूरों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लगातार इसका निरीक्षण करते रहें ताकि किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाए।
स्पेशल ट्रेन से आनेवाले सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक बस से पहुंचाएगी सरकार
प्रवासी मजदूरों को झारखण्ड लाने के संबंध में हटिया रेलवे स्टेशन में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परिवहन सचिव के रवि कुमार, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे, एसएसपी अनीस गुप्ता, एस पी सिटी सौरभ, एस पी ट्रैफिक अजित पीटर डुंगडुंग, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एडिशनल डीआरएम (ADRM) अजित सिंह यादव, रेलवे पी आर ओ (CPRO) नीरज कुमार, सीनियर डी सी एम अवनीश, रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट प्रशांत सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मजदूर दिवस पर सरकार का बड़ा तोहफ़ा, तेलंगान से झारखंड के लिए खुली पहली ट्रेन
आज तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया के लिए एक ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर खुली है। समाचार एजेंसी पीटीआई से आरपीएफ़ के डीजी ने बताया कि इस ट्रेन में 24 कोच हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स से रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स के डीजी अरुण कुमार ने कहा है, ”24 कोचों वाली ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर झारखंड के हटिया के लिए निकली है और ट्रेन खोलने को लेकर आज फ़ैसला होगा।”