देवघर में सड़क किनारे बिखरे मिले 10, 20 और 50 के नोट

admin

रुपयों को संक्रमित कर कोरोना फैलाने की खबरें देश के विभिन्न इलाक़ों से आ रही है। ऐसे अफवाह के बीच देवघर के रिखिया थाना इलाके के बंधा मोहल्ला में सड़क किनारे 10, 20 और 50 रुपयों के ढेर सारे नोट फेंके हुए मिले, जिसको लेकर पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। जैसे-जैसे खबर फैली मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के डर से रुपयों को छूआ नहीं।

0 0
Read Time:2 Minute, 8 Second

रुपयों को संक्रमित कर कोरोना फैलाने की खबरें देश के विभिन्न इलाक़ों से आ रही है। ऐसे अफवाह के बीच देवघर के रिखिया थाना इलाके के बंधा मोहल्ला में सड़क किनारे 10, 20 और 50 रुपयों के ढेर सारे नोट फेंके हुए मिले, जिसको लेकर पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। जैसे-जैसे खबर फैली मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के डर से रुपयों को छूआ नहीं।

लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक वहां आए और ये सारे नोट फेंककर भाग गये। जब तक वे लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। रिखिया थानाप्रभारी असीम कमल टोपनो ने कहा कि यह किसी शरारती तत्वों का कारनामा लग रहा है। उन्होंने लोगों से किसी तरह के अफवाह से बचने और इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए फेंके हुए सारे नोट को इकट्ठा कर जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस मौके पर जमा भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करती रही।

थानाप्रभारी ने कहा कि इस सिलसिले में स्थानीय लोगों से बाइक सवार के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी चेक किया जाएगा। पुलिस जल्द नोट फेंकने वाले दोनों युवक को गिरफ्तार कर ये जानने की कोशिश करेगी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड के 4 कोरोना पॉजिटीव मरीज हुए ठीक, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर आयी है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा कि है कि इलाजरत 4 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।