रुपयों को संक्रमित कर कोरोना फैलाने की खबरें देश के विभिन्न इलाक़ों से आ रही है। ऐसे अफवाह के बीच देवघर के रिखिया थाना इलाके के बंधा मोहल्ला में सड़क किनारे 10, 20 और 50 रुपयों के ढेर सारे नोट फेंके हुए मिले, जिसको लेकर पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। जैसे-जैसे खबर फैली मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के डर से रुपयों को छूआ नहीं।
लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक वहां आए और ये सारे नोट फेंककर भाग गये। जब तक वे लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। रिखिया थानाप्रभारी असीम कमल टोपनो ने कहा कि यह किसी शरारती तत्वों का कारनामा लग रहा है। उन्होंने लोगों से किसी तरह के अफवाह से बचने और इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए फेंके हुए सारे नोट को इकट्ठा कर जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस मौके पर जमा भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करती रही।
थानाप्रभारी ने कहा कि इस सिलसिले में स्थानीय लोगों से बाइक सवार के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी चेक किया जाएगा। पुलिस जल्द नोट फेंकने वाले दोनों युवक को गिरफ्तार कर ये जानने की कोशिश करेगी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।