झारखण्ड में कोरोना पॉजिटीव के मामले बढ़ते जा रहे है। रांची में जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है वही नए क्षेत्रो से भी कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है। रविवार शाम के आकड़ो के मुताबित रांची में कुल मरीज़ों की संख्या 55 हो गयी है। रांची के हिंदपीढ़ी से कोरोना पॉजिटीव निकलने का सिलसिला जारी है, चुटिया थाना क्षेत्र से एक-एक पॉजिटीव मिले, रांची के सदर में काम करने वाले नर्स और कर्मचारी भी जद में आ गए, जो पिस्का मोड़ की रहने वाली है। अभी तक झारखण्ड में 82 मामले आए हैं जिसमें रांची के 55, बोकारो के 10, हज़ारीबाग़ के 3, धनबाद के 2, गिरीडीह के 1, सिमड़ेगा के 2, कोडरमा के 1, देवघर के 2, गढ़वा के 3 और पलामु के 3 शामिल हैं। जिसमें 13 मरीज़ ठीक हो चुके और 3 की मौत हो चुकी है।
पूरे देश में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 26917 हो गयी है। जहां 5914 लोग ठीक हो चुके हैं या अपने अपने-अपने घर जा चुके हैं वही 826 लोगों की मौत हो चुकी है।