उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा सारवा प्रखण्ड के गम्हरियां गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बात-चीत कर मिल रही सुविधाओं की वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान गम्हरिया गांव में रहने वाले सभी परिवारों के बीच राशन कीट, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि राशन कीट में चावल, दाल, आटा, चीनी, तेल, आलु, नमक, गुड़, चुड़ा, मुड़ी, मिर्च, माशाला, नहाने व कपड़े धोने का साबुन के साथ दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि ग्रामीणों का स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखते हुए यहां के लोगों को हर संभव सुविधा ससमय मुहैया कराया जाय एवं इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो। साथ हीं गम्हरियां गांव के अंदर बने मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से दी जाने वाली भोजन की गुणवता व साफ-सफाई को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।