बिहार में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को 569 हो गई। बिहार में शुक्रवार को मिले 19 नए मरीजों में छह समस्तीपुर, चार खगडि़या, तीन दरभंगा, दो सहरसा, एक सुपौल, दो पूर्वी चंपारण और एक कटिहार के मरीज शामिल हैं।
समस्तीपुर और दरभंगा से मिले सात मरीज कोलकाता से लौटकर बिहार आए हैं, उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बाकी के मरीजों की जानकारी ली जा रही है। अब तक 19 नए मामले आने के बाद बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 569 हो चुकी है, जिसमें से 257 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं तो वहीं अब तक पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार के लिए राहत की बात यह है कि यहां कुल संक्रमितों में 40 फीसदी अब स्वस्थ हैं। इस मामले में राष्ट्रीय औसत 29% है।
वहीं दूसरी ओर, प्रवासी मजदूरों के राज्य लौटने का सिलसिला आज भी जारी रहा। गुरुवार को 24 ट्रेनों से 28467 प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसे ज्यादा प्रभावित राज्यों से लौटने वाले इन मजदूरों की वजह से संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है। यही वजह है कि बिहार सरकार ने रोज एक हजार मजदूरों के रैंडम टेस्ट करने का फैसला किया है।