राजधानी रांची में जहां लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है वहीं कोरोना क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हिंदपीढ़ी में एक बार फिर पुलिस और आम जनता के बीच नोक झोंक हुई। ज्ञात हो कि हिंदपीढ़ी से अभी तक सबसे अधिक कोरोना मरीज की पुष्टि की गई थी। वहीं यहां की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को भी लगाया गया है। बावजूद इसके यहां के लोग पुलिस प्रशासन के साथ अक्सर उलझते नजर आ जाते हैं।
आज हुई नोक झोंक का कारण बताते हुए एक स्थानीय ने कहा कि आवश्यक सामान खरीदने और लाने में बैरिकेडिंग से परेशानी हो रही है। अभी रमजान के समय कई समान खरीदने होते है ऐसे में बेरिकेट्स से काफी परेशानी हो रही है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि बैरिकेडिंग ऊंचा करने से जरूरत के समान और दवाई लेने में परेशानी हो रही थी, इस लिए विरोध कर रहे थे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने बैरिकेड का ऊपरी हिस्सा खोलकर हटाया। इससे पुलिस और स्थानीय लोगों में काफी देर तक नोक-झोक होते रही। स्थिति अब शांत है।