हिंदपीढ़ी में बैरिकेडिंग हटाने को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों में हुई नोक-झोक

admin

राजधानी रांची में जहां लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है वहीं कोरोना क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हिंदपीढ़ी में एक बार फिर पुलिस और आम जनता के बीच नोक झोंक हुई। ज्ञात हो कि हिंदपीढ़ी से अभी तक सबसे अधिक कोरोना मरीज की पुष्टि की गई थी। वहीं यहां की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को भी लगाया गया है। बावजूद इसके यहां के लोग पुलिस प्रशासन के साथ अक्सर उलझते नजर आ जाते हैं।

2 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

राजधानी रांची में जहां लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है वहीं कोरोना क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हिंदपीढ़ी में एक बार फिर पुलिस और आम जनता के बीच नोक झोंक हुई। ज्ञात हो कि हिंदपीढ़ी से अभी तक सबसे अधिक कोरोना मरीज की पुष्टि की गई थी। वहीं यहां की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को भी लगाया गया है। बावजूद इसके यहां के लोग पुलिस प्रशासन के साथ अक्सर उलझते नजर आ जाते हैं।

आज हुई नोक झोंक का कारण बताते हुए एक स्थानीय ने कहा कि आवश्यक सामान खरीदने और लाने में बैरिकेडिंग से परेशानी हो रही है। अभी रमजान के समय कई समान खरीदने होते है ऐसे में बेरिकेट्स से काफी परेशानी हो रही है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि बैरिकेडिंग ऊंचा करने से जरूरत के समान और दवाई लेने में परेशानी हो रही थी, इस लिए विरोध कर रहे थे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने बैरिकेड का ऊपरी हिस्सा खोलकर हटाया। इससे पुलिस और स्थानीय लोगों में काफी देर तक नोक-झोक होते रही। स्थिति अब शांत है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबुलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, क्वारंटाईन सेंटर पर उठाए सवाल

राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में क्वारंटाईन सेंटर के लिए की गई व्यवस्था मुकम्मल नहीं है। सरैयाहाट की लापरवाही की घटना इसका उदाहरण भर है। सरैयाहाट में क्वारंटाईन किए गए दो संक्रमित मरीजों से मिलने-जुलने को लेकर हुई घोर लापरवाही के मामले में ....