लंबे अरसे के बाद रिम्स में शुक्रवार को ओपीडी सेवा शुरू हो गई। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर यह सेवा तत्काल बंद कर दिया गया था। ओपीडी सेवा के लिए रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह ने सभी डॉक्टरों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। हालांकि पहले दिन मरीजों की संख्या काफी कम दिखी।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान रिम्स मैनपावर की कमी से जूझ रहा है लेकिन, सामान्य मरीजों को भी देखना जरूरी है। बता दें कि रिम्स मैनपावर की कमी से जूझ रहा है, ऐसे में सामंजस्य बनाकर चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सभी डॉक्टर्स भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे।
इसके लिए सभी डॉक्टरों और नर्सों के लिए सुरक्षा किट की व्यवस्था की गई है। वहीं रिम्स के टास्क फोर्स टीम का कहना कि बिना तैयारी के ओपीडी को खोलना उचित नहीं है। ओपीडी खोले जाने से संक्रमण और बढ़ सकता है। राज्य का सबसे कोविड सेंटर रिम्स है, यहां पर सबसे अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है। ऐसे में 35 प्रतिशत डॉक्टर और 50 प्रतिशत नर्सेज इन मरीजों की देखभाल में ही जुटी हैं।