मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आज मुख्यमंत्री आवास में झारखंड क्रिकेट एकेडमी, शहीद निर्मल महतो स्टेडियम, उलियान, कदमा, जमशेदपुर द्वारा 1.51 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में मदद के लिए विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के साथ आमलोग सामने आ रहे हैं। लोगों के सहयोग से हम कोरोना से लड़ाई में जरूर जीत हासिल करने में कामयाब होंगे। इस मौके पर एकेडमी की चेयरमैन सविता महतो, प्रेसिडेंट फणीन्द्र महतो, ट्रेजरर कल्याण दास और मेंबर राजीव महतो तथा देवव्रत मुखर्जी मौजूद थे।


