उपायुक्त रांची राय महिमापत रे की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना की प्रगति समीक्षा को लेकर गोपनीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जानकारी दी गयी कि धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत अब तक 1468 किसानों को कुल 21,70,31,160 (इक्कीस करोड सत्तर लाख एकतीस हजार एक सौ साठ) रुपये का भुगतान किया गया है, शेष किसानों का भुगतान लंबित है। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, राँची द्वारा बताया गया कि 9,00,00,000 (नौ करोड़) के आवंटन की मांग की गयी है।
उपायुक्त, राँची, राय महिमापत रे द्वारा एक सप्ताह के अंदर लंबित किसानों की राशि भुगतान का आदेश दिया गया। बैठक में लोकश मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, राँची के साथ मीना, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, राँची, मो० शब्बीर अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राँची, पवन कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, राँची-सह-कार्यपालक दण्डाधिकारी सदर, राँची एवं मनोज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, राँची उपस्थित थे।