देश की राजधानी में पहली बार पेट्रोल से ज्यादा महँगा हुआ डीजल

admin

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को दिल्ली में डीजल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया, इसके बाद डीजल सुबह से 79.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये पर टिकी रही लेकिन

1 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को दिल्ली में डीजल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया, इसके बाद डीजल सुबह से 79.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये पर टिकी रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपये से बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा है। दिल्ली में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पेट्रोल के दाम से ज्यादा डीजल का दाम हो गया है। वहीं, पेट्रोल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल का दाम 20 पैसे, डीजल का दाम 55 पैसे लीटर बढ़ा था।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लगभग ढ़ाई महीने तक लॉकडाउन लागू रहा। इसके बाद सरकार के पास पेट्रोल-डीजल एकमात्र ही ऐसा सोर्स था, जहां से वो अच्छा राजस्व प्राप्त कर सकती थी। जीएसटी और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में तो कोरोना लॉकडाउन की वजह से भारी गिरावट आई है। अप्रैल में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन महज 6,000 करोड़ रुपये का हुआ, जबकि एक साल पहले इस अवधि में सीजीएसटी कलेक्शन 47,000 करोड़ रुपये का हुआ था। इस कारण सरकार को लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पड़े।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रांची के निजी लैब में अब 2400 रूपये में होगी कोरोना जांच

अब रांची में भी कोरोना की जांच केवल 2400 रुपये में शुरू हो गयी है। अब तक कोरोना की जांच कराने के लिए लोगों को 4500 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे। राज्य सरकार ने चार पैथोलॉजी को कोरोना की जांच करने के लिए अधिकृत किया था।