कोरोना वैक्सीन को लेकर रूस (Russia) ने दावा किया है कि उसने पहले टीके का ट्रायल पूरा कर लिया है। रूस की सेचेनोव यूनिवर्सिटी का दावा है कि कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली गई है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि उसने वैक्सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह वैक्सीन रूस की Sechenov First Moscow State Medical University ने डेवलप की थी। यूनिवर्सिटी ने 18 जून से ट्रायल शुरू किए थे।
दुनियाभर में कोरोना वायरस वैक्सीन्स के ट्रायल कई गुना स्पीड से हो रहे हैं। इसके बावजूद ट्रायल और वैक्सीन अप्रूव होने में 12-18 महीने का वक्त लगेगा। स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल भी शुरू होने जा रहा है। वालंटियर्स का रजिस्ट्रशन लगभग पूरा होने को है। दिल्ली, पटना एम्स सहित देश के 12 संस्थानों को ट्रायल की परमिशन दी गई है। यह वैक्सीन ICMR-NIV और भारत बायोटेक ने मिलकर बनाई है।