रांची, झारखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार फिर से कुछ जिलों में लॉकडाउन लगा सकती है। इसके लिए सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है। उक्त बातें राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने धनबाद परिषद में मीडिया से बात करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह से लॉक डाउन की संभावना तो नहीं है लेकिन कुछ संक्रमित जिलों में लॉकडाउन लगाना सख्त जरूरी है। मंत्री ने कहा कि जिस जिले में कोरोना वायरस का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है, उस जिले में लॉक डाउन लगाना अति आवश्यक है। तभी कोरोना की चेन टूट सकती है ओर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता है।