विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बैठक में सरकार के द्वारा लगातार जनविरोधी निर्णय किए जा रहे हैं। सरकार के द्वारा करोना के दौरान किये गए कार्य विफल साबित हुए है। राज्य में आम आदमी त्राहिमाम है, विधि व्यवस्था, अपराध चरम पर है। संथाल परगना के अंदर अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है वहीं महिलाओं के साथ अपराधिक घटना हो रही है।
दूसरी तरफ हेमंत सरकार ने लैंड म्यूटेशन बिल 2020 कैबिनेट से पास कर दिया है, जिसमें कई कर लगाए गए हैं। इसके लिए विधेयक लाया जा रहा है। भाजपा इस प्रकार के जन विरोधी यूपीए सरकार के निर्णय के खिलाफ सदन के अंदर और बाहर विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि सदन के अंदर जल जंगल जमीन लूटने वाले अधिकारियों को खुली छूट देने का सरकार कर रही है। अपराधी बेलगाम है। इन सभी मुद्दों को लेकर सदन के अंदर सदन के बाहर भाजपा सरकार विरोध करेगी।
उन्होंने बताया कि सरकार नौजवानों को छलने का काम सरकार कर रही है। अनुबंधित नौकरियों से युवाओं को हटाया जा रहा है। राज्य में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है। वहीं विधायक दल के नेता के चुनाव के मामले में अब भाजपा जनता की अदालत में जाएगी साथी सदन के अंदर भी मुद्दों को उठाया जाएगा।