EMI नहीं दे पाया, तो रिकवरी एजेंट ने गर्भवती को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला

admin

हजारीबाग में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। ट्रैक्टर का किश्त सही समय पर जमा नहीं कर पाया तो गर्भवती महिला को रिकवरी एजेंट ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला।

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

हजारीबाग में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। ट्रैक्टर का किश्त सही समय पर जमा नहीं कर पाया तो गर्भवती महिला को रिकवरी एजेंट ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। घटना हजारीबाग के इचाक इलाके की बतायी जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से दिव्यांग किसान मिथिलेश मेहता ने ट्रैक्टर लिया था। कंपनी के वसूली एजेंटों ने मिथिलेश की 27 साल की बेटी मोनिका को उसी ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। बताया जाता है कि मोनिका तीन माह की गर्भवती भी थी। दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग सकते में हैं। वसूली एजेंट कर्ज की किस्त में देरी पर ट्रैक्टर जब्त करने आए थे। बकाए को लेकर विवाद के बाद जबरन ट्रैक्टर ले जाने लगे। बेटी ने रोकना चाहा तो उसी ट्रैक्टर से रौंद दिया।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने महिंद्रा फाइनेंस से कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदा था। दो दिन पहले कंपनी की ओर से मैसेज आया कि किश्त की रकम के बकाया 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करें। लेकिन वो तय तिथि पर नहीं पहुंच पाए। उसके बाद कंपनी ने ट्रैक्टर की रिकवरी के लिए अपने कारिदों को किसान के घर भेज दिया। बाद में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक अनीश शाह की ओर से बयान जारी कर इस घटना पर अफसोस जाहिर किया गया और कहा गया कि कंपनी पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है और घटना की जांच में हर संभव मदद करेगी।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रहे 'गजोधर भैया'

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था।