रोजगार के नए अवसर ले कर रांची में आयी एक नई कंपनी: ठिकेदार डॉट कॉम

editor_jharkhand
thekedaar.com
0 0
Read Time:5 Minute, 18 Second

रांची : लालपुर, रांची में मंगलवार को ठिकेदार डॉट कॉम की चौथी सालगिरह के अवसर पर नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
दिल्ली, हरियाणा, यू पी, बिहार तथा भारत के अन्य राज्यों में कन्स्ट्रक्शन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के बाद अब ठिकेदार डॉट कॉम ने झारखंड के रांची में अपने ब्रांच की शुरुआत की है। आपको बता दें कि ठिकेदार डॉट कॉम की स्थापना 28 मई, वर्ष 2020 में सुजीत कुमार मिश्रा (बी.आर्क) एवं जेनी सिंह (बी.आर्क व एमबीए) द्वारा की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य कन्स्ट्रक्शन के दौरान होने वाली परेशानियों से आम लोगों को छुटकारा दिलाना था। और अपनी कार्य अवधि में ठिकेदार ने अपने इस लक्ष्य को पूरा भी किया है और आगे भी करते रहेंगे। आपको बता दें कि इस कंपनी की शुरुआत कोरोना काल में की गई, परंतु अपने दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम तथा सुजीत कुमार मिश्रा एवं जेनी सिंह के सफल मार्गदर्शन के साथ यह कंपनी हर दिन एक नए मुकाम को हासिल कर रही है। यही कारण है कि जिंदल स्टील लिमिटेड के एम डी विमलेंद्र झा जो की टाटा स्टील व अंबुजा सीमेंट के पूर्व सीईओ भी रह चुके हैं उन्होंने अपना विश्वास ठिकेदार डॉट कॉम पर दिखाया और इस कंपनी के इंवेस्टर बने।

अपनी स्थापना के 4 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में ठिकेदार डॉट कॉम की नई शाखा का उद्घाटन झारखंड की राजधानी रांची में हुआ। इस अवसर पर कंपनी के फाउंडर तथा सीईओ मिश्रा ने कहा कि वे बीआईटी मेसरा के स्टूडेंट रह चुके हैं और इस शहर में अपनी इस कंपनी का ब्रांच खोल कर अपनी शिक्षा भूमि को गुरु दक्षिणा देने में उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि उनकी यह कंपनी न केवल शहर के सौंदर्यीकरण में हिस्सेदार बनेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी। मिश्रा ने कहा कि आज ठिकेदार डॉट कॉम अपना सालगिरह मना रहा है और कामयाबी के इस चार साल में इस कंपनी ने विश्वास के कई आंकड़ें भी हासिल किए हैं। लोगों से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद के कारण ही कंपनी ने झारखंड में भी अपने कदम रखे हैं। हर साल जैसे-जैसे भारत का इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत हो रहा है वैसे-वैसे कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में ठिकेदार डॉट कॉम का बुनियादी ढांचा भी और मजबूत होता जा रहा है। ठिकेदार डॉट कॉम के बुनियादी ढांचों को मजबूत करने के साथ-साथ आने वाले साल में हमारा लक्ष्य है रोजगार के अधिक से अधिक रास्ते बनाए जा सकें। बिहार, यू पी, हरियाणा, नोएडा के बाद सॉलिड निर्माण के लिए ठिकेदार डॉट कॉम अब झारखंड की राजधानी में प्रवेश कर चुका है। एक नए कार्यालय और नई उम्मीद के साथ यहां भी हमारी कंपनी का एक ही लक्ष्य है विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण को सुनिश्चित करना।

ज्ञात हो कि 300000 स्क्वायर फीट एरिया का अब तक निर्माण हो चुका है वहीं 500000 स्क्वायर फीट एरिया पर निर्माण कार्य जारी और 10000 से ज्यादा पंजीकृत ग्राहक हमारे कार्यों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। देश के कई शहरों में Homes, Bungalows, Villas, Resorts, Hotels, Hospitals, Schools का निर्माण ठिकेदार डॉट कॉम की है। भारत में निर्माण के क्षेत्र में रोजगार का आंकड़ा वर्ष 2030 तक 10 करोड़ के पार जाने वाला है और इसमें बुनियादी ढांचे की बढ़ती मांग रोजगार के लिए बड़ा जरिया बनने जा रहा है। हमारी कंपनी का लक्ष्य शहर के सौंदर्यीकरण के साथ- साथ रोजगार को बढ़ाना भी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारा यह लक्ष्य जरूर पूरा होगा और इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माननीय राज्यपाल ने राजभवन में मंत्री गणों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

श्री चम्पाई सोरेन, श्री रामेश्वर उरांव, श्री सत्यानंद भोक्ता, श्री बैद्यनाथ राम, श्री दीपक बिरुवा, श्री बन्ना गुप्ता, श्री इरफान […]