मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची के भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में “बिलियन इंप्रेशंस” का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल, टाटा स्टील के सीईओ-सह-प्रबंध निदेशक टी० वी० नरेन्द्रन, और राज्य सरकार एवं टाटा स्टील के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


