सावन की दूसरी सोमवारी पर सुल्तानगंज कांवड़ियों से पैक हो गया है, और अजगैवीनाथ मंदिर में भी शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देर रात से ही कांवड़ियों का जत्था नमामि गंगे घाट पर जमा होने लगा। सावन कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन, सोमवारी से एक दिन पहले, पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर 60 हजार से अधिक कांवड़ियों ने गंगा स्नान किया और देवघर के लिए रवाना हुए। सोमवार को कांवड़ियों का बड़ा हुजूम बाबानगरी की ओर रवाना हुआ। अजगैवीनाथ मंदिर में भी शिवभक्त खचाखच भरे हुए दिखे। अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद कांवड़िये बाबाधाम की ओर निकले।
सुल्तानगंज गंगा घाट पर शिवभक्तों का जमावड़ा
नेपाल, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के कांवड़िये गंगा घाट पर जुटे हैं। सावन की दूसरी सोमवारी को जल भरने के लिए दूर-दराज से भी कांवड़िये बड़ी तादाद में पहुंचे हैं। सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर देर रात से ही स्नान करने और जल भरने वाले कांवड़ियों की भीड़ दिखी। गंगा में बैरिकेडिंग की गई है और शिवभक्तों को इसके अंदर ही स्नान करने की सलाह दी गई है। निगरानी के लिए बोट का भी उपयोग किया जा रहा है।