राजधानी रांची के काली मंदिर रोड चर्च रोड स्थित भाकपा माले कार्यालय महेंद्र सिंह भवन मे भाकपा माले झारखंड के स्टीयरिंग कमेटी के बैठक की गई| इस बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, निरसा से नवनिर्वाचित विधायक रूप चटर्जी, सिंदरी से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो एवं पूर्व विधायक विनोद सिंह के साथ धनवार त्रिपुरा विधायक राजकुमार यादव के साथ राज्य के केंद्रीय कमेटी के अलावा भाकपा माले के राज्य और जिला स्तरीय नेता भी शामिल रहे| वहीं बैठक में उपस्थित भाकपामाले महासचिव ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनी है और वह आम लोगों के हक और आवाज को जरूर सुनेगी, भाजपा झारखंड में कब्जा करने के लिए और अडानी राज थोपने के लिए हर चाल चली थी। लेकिन वह कामयाब नहीं हुए थे।यहाँ आम लोग, मजदूरों के हक और आवाज को सुनने का काम करेगी ।
भाकपा माले कार्यालय महेंद्र सिंह भवन मे भाकपा माले झारखंड के स्टीयरिंग कमेटी के बैठक की गई
Read Time:1 Minute, 25 Second