साइक्लोन फिंजल शनिवार देर शाम तमिलनाडु तट को क्रॉस करने जा रहा है और इस समय इसकी हवा की गति 70 से 80 किलोमीटर संभवत 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी.साइक्लोन का प्रभाव क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण इसका बाहरी बादल का क्षेत्र झारखंड में भी आने वाला है |खासकर झारखंड के दक्षिणी क्षेत्र में इस बादल का घनत्व बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है जिस कारण से दक्षिण झारखंड के दक्षिणी क्षेत्र में हल्के बारिश की संभावना है और दक्षिणी भाग से सटे मध्य भाग में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है| शेष झारखंड में बादल के आने के कारण में दिन का तापमान गिरता हुआ एवं रात का न्यूनतम तापमान बढ़ता हुआ दिखेगा इस सिस्टम का असर आने वाले तीन या चार दिसंबर तक होगा जिस कारण से ठंड में वृद्धि देखने को नहीं मिलेगी पर 5 दिसंबर से पश्चिमी विछोब के सक्रिय होने से ठंड में वृद्धि होगी|
झारखंड में साइक्लोन फिंजल के आंशिक असर की संभावना
Read Time:1 Minute, 27 Second