झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि सर्वजन का विकास, विश्वास सरकार के साथ है और सरकार सर्वजन के साथ है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ओबीसी समाज की भागीदारी को देखते हुए कैबिनेट में 7 ओबीसी मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा जनजातीय समूह और क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व को भी कैबिनेट में जगह मिली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनादेश मिला है उसे देखते हुए ईमानदारी पूर्वक लोगों की सेवा करना सरकार का लक्ष्य है। वर्ष 2014 से 19 के बीच भाजपा शासन काल के दौरान राज्य में हुए पूंजी निवेश और उसकी उपयोगिता और सरकारी आयोजनों पर भी सुप्रियो भट्टाचार्य ने ध्यान आकृष्ट कराया।उन्होंने कहा कि वह समय था जब करोड़ों रुपए से निर्मित चूहे को चूहे खा जाते थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन किस सोच के साथ बना था यह आज तक समझ नहीं आया क्योंकि विधानसभा का मात्र एक तिहाई भवन की उपयोगिता है जबकि दो तिहाई जगह आजतक खाली है पड़ा है।
Share the love Share this content
You Might Also Like
मुख्यमंत्री ने नामकुम स्थित भारतीय प्राकृतिक रॉल और गोंद संस्थान का भ्रमण किया
Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ मेले की तारीख नहीं बढ़ेगी, प्रयागराज डीएम ने किया स्पष्ट, अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


