स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हमारा देश मनाता है| इसी के तहत राजधानी रांची के बड़ा तालाब के बीचो-बीच निर्मित स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं उपस्थित अन्य युवक यूवतियों के द्वारा सुमन और माल्यार्पण सच्चे हृदय से अर्पित की गई और स्वामी विवेकानंद के बताए गए पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया गया|बेहद ही शांत और मनोरम वातावरण के बीच इन उपस्थित युवक एवं यूवतियों ने चिंतन और मनन के साथ स्वामी विवेकानंद को याद किय| उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य युवक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही स्वामी विवेकानंद जी का जयंती मनाते आ रहा है| स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हो पर चलने को लेकर काफी प्रेरणादायक बात हमें सीखने को मिलती है| विशेष तौर पर महिला सम्मान को लेकर हमें जीवन में इस बात का अनुकरण करना चाहिए| वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी एक अन्य युवती का कहना है कि आज के दिन को हम युवा दिवस के रूप में मनाते हैं और झारखंड सरकार से हमारी आग्रह होगी कि युवाओं को नशा के गिरफ्त से पूर्ण रूप से बाहर निकालने के लिए ठोस और अभिलंब पहल करें|
राष्ट्रीय युवा दिवस
Read Time:1 Minute, 59 Second