राजधानी रांची के निजी होटल के सभागार में राज्य स्तरीय बैंकर समिति झारखंड की89 वी त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई| इस बैठक में राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एम कार्तिकेयन, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन प्रसाद सहित कई गन्यमान व्यक्तियों की उपस्थिति रही| बैठक में त्रैमासिक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया साथ ही राज्य के बैंकों की विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रदर्शन पर विस्तृत परिचर्चा भी की गई| बैठक में उपस्थित राज्य के वित्त मंत्री ने कहां की बैंक के माध्यम से दिए गए लोन के रिकवरी में आम जनों से अमानवीय व्यवहार नहीं की जानी चाहिए| वहीं बैठक के उपरांत कृषि मंत्री ने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बैंकिंग के नाम पर वसूली पर उतर आए हैं काम के बदले कुछ लोग पैसे की डिमांड करते हैं उनके द्वारा इन सभी चीजों की वजह से बैंक का रेपुटेशन भी खराब हो रहा है| लोन रिकवरी के कई मां ऐसे मामले सामने आए हैं जिसके वजह से लोग अपने गांव तक को छोड़ दिए हैं | बैठक में परेशानियों को रखने के साथ-साथ उसे कैसे दूर किया जाए इस पर भी बात होनी चाहिए|
रांची के निजी होटल के सभागार में राज्य स्तरीय बैंकर समिति झारखंड की89 वी त्रैमासिक बैठक आयोजित
Read Time:1 Minute, 53 Second