कांके के सुकुरहुटू में बनेगा RIMS-2 अस्पताल, दो साल में पूरा होगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण

editor_jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, RIMS का भार कम होगा, 1074 करोड़ की लागत से नया अस्पताल बनेगा, नाम होगा RIMS-2 | मेडिकल कॉलेज के रूप में शुरुआत होगी, UG की 100 सीट और PG की 50 सीट रहेगी| अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का निरीक्षण करने आया था| 10 एकड़ की जमीन में यह नया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनेगा| सामने का 400 फिट खाली रखा जाएगा| RIMS-2 में UG की 100 सीट और PG की 50 सीट होंगी| नए RIMS में स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी इलाज मरीजों को मिलेगा| इसमें कार्डियक, न्यूरो, नियोनाटोलॉजी और नेफ्रोलॉजी की सुपर स्पेशलिटी सेवाएं मरीजों को मिलेगी| 250 से सुपर स्पेशलिटी बेड होंगे| 700 बेड के नए अस्पताल बन जाने से रिम्स का भार काम होगा| 1074 करोड़ रुपए इस नए अस्पताल के निर्माण के लिए स्वीकृत हुई है| वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड वासियों को आजादी के बाद पहली बार रिम्स-2 की सौगात हेमंत सोरेन की सरकार देने जा रही है| RIMS-1 में मरीजों का भार बढ़ा हुआ है| कई तरह की समस्याएं आ रही है. नए रूप से RIMS-2 बनाया जाएगा| आज जमीन का सर्वे किया गया है| राज्य में एक डॉक्टर मिनिस्टर बने हैं तो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी| हमारी सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी देती है| बहरहाल, RIMS-2 के नाम से अस्पताल के बन जाने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, रिम्स का भार काम होगा और न सिर्फ झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्यों के मरीज भी यहां इलाज के लिए आ सकेंगे|

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवती का शव बरामद

रांची के धुर्वा डैम से एक युवती की लाश बरामद हुई है। युवती हटिया की रहने वाली थी। दरअसल लड़की […]