गाजियाबाद। सशस्त्र सीमा बल (SSB) से सेवानिवृत्त डीआईजी त्सेरिंग ग्यालपो के साथ 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि उनके ही परिचित त्सेरिंग नामग्याल ने अकबरपुर बहरामपुर में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर उनसे 14 वर्षों तक रुपये ऐंठे। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
14 साल से ठगी, न जमीन मिली, न पैसे लौटाए
पीड़ित डीआईजी ने बताया कि वर्ष 2012 में उन्होंने अपने परिचित त्सेरिंग नामग्याल को 16 लाख रुपये दिए थे। आरोपी ने गाजियाबाद के अकबरपुर बहरामपुर में स्थित सेवा सुरक्षा सहकारी समिति के पास जमीन दिलाने का आश्वासन दिया था। बाद में वह कभी दो लाख, कभी एक लाख रुपये मांगकर लगातार पैसे लेता रहा, लेकिन न तो जमीन का बैनामा कराया और न ही पैसे वापस किए।
सबूत सौंपने के बाद कार्रवाई
पीड़ित डीआईजी ने धोखाधड़ी की पूरी धनराशि का ब्यौरा और स्टांप पेपर पुलिस आयुक्त को सौंपे। इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जांच जारी
एसीपी वेव सिटी लिपी नागायच ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।