बीजापुर एनकाउंटर: जवानों की बड़ी कार्रवाई, 8 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक और सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। एनकाउंटर में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया और उनके पास से बड़ी संख्या में आधुनिक हथियार बरामद किए। इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक कैंप को भी ध्वस्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, जवानों को बीजापुर जिले के तोड़का इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी का पुख्ता इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने रात के समय ही ऑपरेशन शुरू किया। इस मिशन में डीआरजीएसटीएफकोरबा 202 और सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन एक साथ कार्यरत थी।

जैसे ही जवान तोड़का इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यह ऑपरेशन अबूझमाड़ इलाके में चलाया गया, जो नक्सलियों के प्रमुख गढ़ के रूप में जाना जाता है। इसके बाद नक्सलियों के बीच दहशत फैल गई। सुरक्षाबल के अधिकारियों का कहना है कि अबूझमाड़ इलाके में लगातार ऑपरेशन जारी है, जिससे नक्सलियों की कमर टूट गई है और वे भागने पर मजबूर हो गए हैं।

Leave a Reply