Read Time:47 Second
प्रयागराज में चल रहे अमृत महाकुंभ स्नान मेला अपने अंतिम पड़ाव पर है | अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की जन सैलाब संगम तट पर उमड़ी हुई है | हर कोई मोक्ष के कामना को लेकर प्रयागराज संगम में आस्था के महाकुंभ में डुबकी लगाने को आतुर है | इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने संगम तट पर स्नान किया और विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां गंगा यमुना सरस्वती के संगम के प्रति नदमस्तक हुए |