Read Time:55 Second
लोक जन विकास मोर्चा के द्वारा राजधानी रांची के राज भवन के समीप सरना धर्म कोड लागू करने एवं 21 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया | इस आयोजित धरना में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे यह धरणा मुख्य रूप से राजपाल के ध्यानार्थ रहा | धरना में उपस्थित लोक जनशक्ति पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने कहां की हमारे विशेष मांग सरना धर्म कोर्ट को लेकर है सहित हमारे अन्य 21 सूत्री मांगे हैं और हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो लोक जन विकास मोर्चा जमीनी स्तर पर आंदोलन जारी रखेगा |