झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान कल पांचवे दिन सबसे पहले प्रश्न काल की शुरुआत हुई |इसके पश्चात झारखंड के वित्त मंत्री ने झारखंड विधानसभा सदन के अंदर वित्तीय वर्ष 2025 2026 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का सकल बजट अनुमान पेश किया | यह पेश किए गए बजट का नाम अबुआ बजट दिया गया है जो गत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 से 13% अधिक है | उन्होंने बताया कि बजट में प्रावधानित सकल राशि को यदि प्रक्षेत्र के दृष्टिकोण से देखा जाए तो सामान्य प्रक्षेत्र के लिए 37,884.36 करोड़ रुपये है | जबकि सामाजिक प्रक्षेत्र के लिए 62,840.45 करोड़ रुपये तथा आर्थिक प्रक्षेत्र के लिए 44,675.19 करोड़ रुपये उपबंधित किये गये हैं | वित्तमंत्री ने बताया कि बजट में प्रावधानित राशि में राज्य को अपने कर राजस्व से 35,200 करोड़ रुपये तथा गैर कर राजस्व से 25.856.12 की प्राप्ति होगी |
झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान कल पांचवे दिन सबसे पहले प्रश्न काल की शुरुआत हुई

Read Time:1 Minute, 23 Second