Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. (SMIPL) ने अप्रैल 2025 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने सालाना आधार पर 14% की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने कुल 1,12,948 यूनिट्स बेचीं, जो अप्रैल 2024 में बिके 99,377 यूनिट्स के मुकाबले एक बड़ा इज़ाफा है।
घरेलू बाजार की बात करें तो, Suzuki ने अप्रैल 2025 में 95,214 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में बिकी 88,067 यूनिट्स के मुकाबले 8% की बढ़त है। वहीं, एक्सपोर्ट्स में कंपनी को 57% का जबरदस्त उछाल मिला है। अप्रैल 2025 में 17,734 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं, जबकि अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 11,310 यूनिट्स था।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स एंड मार्केटिंग, दीपक मुत्रेजा ने इस शानदार प्रदर्शन पर कहा,
“साल की शुरुआत इस सकारात्मक प्रदर्शन के साथ होना हमारे लिए गर्व और आभार का विषय है। हर बिकने वाली यूनिट हमारे ग्राहकों के साथ एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। हम लगातार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने और उनके सफर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अप्रैल महीने में Suzuki Motorcycle India ने कई अहम कदम भी उठाए। कंपनी ने अपनी आइकॉनिक बाइक Suzuki Hayabusa का 2025 वर्जन लॉन्च किया, जो अब OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसके साथ ही, Suzuki ने देश के आठ राज्यों में Flipkart के ज़रिए अपने टू-व्हीलर्स की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी शुरू की है।
इतना ही नहीं, Suzuki का पॉपुलर स्कूटर Access भी सुर्खियों में रहा। इस स्कूटर ने भारत के सबसे निचले स्थान कुट्टनाड से लेकर सबसे ऊंचे गांव कोमिक तक की सबसे तेज यात्रा पूरी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया।
कुल मिलाकर, Suzuki Motorcycle India ने अप्रैल में बिक्री, रिकॉर्ड और नए प्रोडक्ट लॉन्च — हर मोर्चे पर जबरदस्त शुरुआत की है।