Vivo X200 FE जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक फोन की सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इससे पहले ही उसने फोन के कलर ऑप्शन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। Vivo X200 FE का भारतीय वेरिएंट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Vivo X200 FE हाल ही में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में चार शेड्स में लॉन्च किया गया था। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट, 6,500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Vivo X200 FE: कलर ऑप्शन
Vivo India ने एक न्यूज़रूम पोस्ट में घोषणा की है कि Vivo X200 FE का भारतीय वेरिएंट एम्बर येलो (Amber Yellow) और लक्स ब्लैक (Luxe Black) कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। आपको बता दें कि यह हैंडसेट ताइवान और मलेशिया में ब्लैक, ब्लू, पिंक और येलो कलर में लॉन्च किया गया था।
Vivo X200 FE: स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि Vivo X200 FE की लॉन्च डेट अभी भी गोपनीय है, ब्रांड द्वारा साझा की गई टीज़र इमेज इसकी डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स को दर्शाती हैं। यह 6.31-इंच डिस्प्ले और 7.99mm पतले डिज़ाइन के साथ आने की पुष्टि की गई है। इसमें पीछे की तरफ Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा यूनिट होने की बात कही गई है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमराशामिल है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिप से लैस होगा।
आने वाला Vivo X200 FE फनटच OS 15 पर चलेगा जिसमें AI-पावर्ड कई फीचर्स जैसे AI कैप्शन्स, सर्कल टू सर्च, लाइव टेक्स्ट और स्मार्ट कॉल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। इसमें धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68+IP69 रेटिंग मिलने की बात कही गई है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी होगी।
माना जा रहा है कि Vivo X200 FE पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 Pro Mini का ही रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 3,499 में पेश किया गया था। Vivo X200 FE को ताइवान और मलेशिया में भी 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया था।