Read Time:1 Minute, 10 Second
विगत दिनों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो दीशोम गुरु शिबू सोरेन गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के कारण दिल्ली के अस्पताल में इलाजरत हैं| उनके शीघ्र स्वस्थ होने के कामना को लेकर झारखंड वासी प्रार्थना दुआ कर रहे हैं | इसी के तहत राजधानी रांची का ऐतिहासिक सिरम टोली सरना स्थल पर आदिवासी समुदायों के द्वारा सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और आदिवासी रीति परंपरा के अनुसार शिबू सोरेन के स्वास्थ्य कामना को लेकर सच्चे हृदय से प्रार्थना की गई | इस प्रार्थना सभा के आयोजन के उपरांत आदिवासी समुदाय के अगुआ ने बताया कि माननीय शिबू सोरेन जी के शीघ्र स्वास्थ्य कामना को लेकर भैया सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है |