टाटा मोटर्स ने अपनी कूप-एसयूवी टाटा कर्व (Tata Curvv) की कीमतों में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी की है. इन बदलावों के बाद, वेरिएंट के आधार पर यह गाड़ी अब 13,000 रुपये तक महंगी हो गई है. इसके साथ ही, कंपनी ने टियागो (Tiago), टियागो एनआरजी (Tiago NRG) और टिगोर (Tigor) जैसे अपने अन्य मॉडल्स की कीमतों में भी बदलाव किए हैं.
टाटा कर्व के एंट्री-लेवल मॉडल की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये पर बरकरार है. इसके अलावा, कई अन्य वेरिएंट्स जैसे Accomplished S GDI turbo-petrol MT Dark Edition, Accomplished S GDI turbo-petrol DCA Dark Edition, Accomplished+ A GDI turbo-petrol MT Dark Edition, Accomplished+ A GDI turbo-petrol DCA Dark Edition, Smart diesel MT, Accomplished S diesel MT Dark Edition, Accomplished S diesel DCA Dark Edition, Accomplished+ A diesel MT Dark Edition, और Accomplished+ A diesel DCA Dark Edition की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Creative S GDI turbo-petrol MT, Accomplished+ A GDI turbo-petrol DCA, Creative+ S GDI turbo-petrol MT, Creative+ S GDI turbo-petrol DCA, Accomplished S GDI turbo-petrol MT, Accomplished+ A GDI turbo-petrol MT, और Accomplished+ A GDI turbo-petrol DCA जैसे टाटा कर्व के वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये की बढ़ोतरी लागू हुई है. बाकी सभी वेरिएंट्स में 13,000 रुपये की एक समान बढ़ोतरी देखने को मिली है.
टाटा कर्व तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है: दो पेट्रोल और एक डीजल वेरिएंट. 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन 118 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कर्व का 1.2-लीटर Hyperion पेट्रोल इंजन 123 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क देता है. वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क प्रदान करता है. प्रत्येक इंजन विकल्प के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीसीए (DCA) का विकल्प मिलता है. इन स्पेसिफिकेशंस के साथ टाटा कर्व हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), और अन्य मॉडल्स को टक्कर देती है.