Read Time:1 Minute, 16 Second
राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित श्री दुर्गा बाड़ी के अतिथिशाला में झारखंड बंगाली एसोसिएशन का एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड बंगाली एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, साथ ही साथ मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी उपस्थित रहे। बैठक में आप सबों की मौजूदगी राज्य में बंगाली समुदाय को एकजुट करने, संगठन का पुनर्गठन और जेपीएससी में बांग्ला भाषा को शामिल करने की मांग उठी। मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी को बंगाली संगठन का मुख्य संरक्षक चुना गया। इस दौरान उन्होंने संगठन को पुनर्गठन और बांग्ला भाषा को जेपीएससी में शामिल करने के प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।