Read Time:1 Minute, 16 Second
लोकहित अधिकार पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ राष्ट्रीय जनता दल में सम्मिलित हुए| राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश यादव और बिहार के पूर्व मंत्री भोला प्रसाद यादव ने सभी को पार्टी का पट्टा पहना कर सदस्यता ग्रहण कराया। राजद में शामिल होने वाले सुनील साहू ने कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमन्त्री बने है तब से शिक्षा व्यस्था चौपट है, महंगाई बढ़ती जा रही है, आम आदमी की आमदनी घटती जा रही है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बहुजन समाज के इसी तरह दबे रहे ताकि चंद लोग शोषण करते रहे। इस मौके पर राज्य के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि सुनील साहू अपने समाज के बड़े स्तंभ हैं। इससे पार्टी को मजबूती प्रदान होगा।