बिहार मिलिट्री पुलिस की बैरक में रह रहे सेवानिवृत जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

Archana

पटना में कोरोना संक्रमण की नई चेन सामने आई है। बिहार मिलिट्री पुलिस यानी बीएमपी की बैरक में रह रहे सेवानिवृत जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को पांच और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार को मिले पांचों संक्रमित बीएमपी जवान गुरुवार को मिले जवान के संपर्क वाले हैं। इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है।

1 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

पटना में कोरोना संक्रमण की नई चेन सामने आई है। बिहार मिलिट्री पुलिस यानी बीएमपी की बैरक में रह रहे सेवानिवृत जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को पांच और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार को मिले पांचों संक्रमित बीएमपी जवान गुरुवार को मिले जवान के संपर्क वाले हैं। इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है।

एयरपोर्ट के समीप बिहार मिलिट्री पुलिस की बैरक नंबर 14 से एक साथ पांच नए मरीज मिलने से जवानों में खौफ बढ़ गया है। शनिवार की दोपहर खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उनके साथ बीएमपी के एडीजी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीजीपी ने सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया।

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी की माने तो गुरुवार को जिस सेवानिवृत्त जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह डायबिटिक था। इसके अलावा खाजपुरा शिवमंदिर के पीछे से लेकर एक किलोमीटर के दायरे मे कई जगह जाया करता था। पांच अन्य जवान भी आसपास के क्षेत्र में कई जगह बैठा करते थे। इसे देखते हुए पूरे क्षेत्र में सघन जांच की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए पांच जवानों की ड्यूटी इस बीच कहां-कहां लगी थी और वह किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे इसकी जानकारी भी ली गई है ताकि सम्पर्क में आये लोगों की जांच भी की जा सके.

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना से निपटने हेतू एक लाख मास्क राज्य सरकार को सहयोग किया

मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुख्यमंत्री से मिलकर कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने हेतू एक लाख वासेबल एंड री-यूज मास्क राज्य सरकार को सहयोग किया